Admission Portal
College Login
A-
A
A+
Links
Toggle navigation
Home
About
About The College
Vision & Mission
From Principal Desk
Contact Us
Academics
Academic Calendar
Holiday List
Time Table
Admission
Prospectus
Courses
Admission Guidelines
Fee Structure
Apply Online
Faculty & Staff
Faculty Detail
Staff Detail
Activity
Rovers-Rangers
Sports
IQAC
Alumni
Alumni Registration
View Alumni
Events
Library
Photo Gallery
Contact Us
Tender & Quotation
Home
/
Library
पुस्तकालय एवं वाचनालय
महाविद्यालय में एक केन्द्रीय पुस्तकालय तथा दो अन्य समृद्ध एवं उपयोगी पुस्तकालय है, जिसमें सम्बद्ध एवं अन्य विषयों की पुस्तकों के साथ ही विभिन्न समाचार पत्र पत्रिकाएँ तथा शोध पत्रिकाएँ आदि भी उपलब्ध हैं। निर्धन एवं मेधावी छात्रों के लिए इस महाविद्यालय के पुस्तकालय से सम्बद्ध एक बुक-बैंक भी स्थापित है।
पुस्तकालय से पुस्तकें प्राप्त करने के लिए छात्र एवं छात्राओं को परिचय पत्र युक्त पुस्तकालय कार्ड दिये जायेंगे। यह कार्ड पाने के लिए अनलाइन सदस्यता फार्म भरना होगा। विद्यार्थियों का परिचय पत्र ही अब उनका पुस्तकालय कार्ड होगा।
एक विधार्थी को केवल दो पुस्तकें, पुस्तक कार्ड धारक को दी जायेगी। अन्य छात्र या छात्रा अथवा किसी परिचित पुस्तकालय से पुस्तकें को नहीं दी जायेगी।
पुस्तकें प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्राओं को निर्धारित कार्य दिवस पर काउन्टर पर माँग-पर्ची देनी होगी जिसमें पुस्तक तथा लेखक का नाम आदि लिखना होगा। यदि पुस्तक उपलब्ध है तो उसी समय अथवा सम्बन्धित पुस्तके अगले कार्य दिवस में दे दी जायेगी।
पुस्तक निर्गत कराने के लिए छात्र/छात्राओं को परिचय पत्र युक्त पुस्तकालय कार्ड प्रस्तुत करना होगा अन्यथा पुस्तक नहीं मिलेगी।
पुस्तकें केवल 14 दिनों के लिए ही दी जायेगी। पुस्तकों को निर्धारित तिथि पर जमा करना अनिवार्य होगा अन्यथा 1 रूपया प्रतिदिन प्रति पुस्तक की दर से विलम्ब दण्ड जमा करना होगा। असाधारण अवस्था में यह दण्ड बढ़ाया जा सकता है।
पुस्तक प्राप्त करने के उपरान्त सभी छात्र-छात्राओं का यह कर्तव्य हो जाता है कि पुस्तक अच्छी तरह से देख लें कि पुस्तक अच्छी हालत में है या पृष्ठ कटे-फटे तो नहीं हैं। यदि पुस्तक अच्छी स्थिति में नहीं है तो ऐसी स्थिति में काउन्टर पर अथवा पुस्तकालयाध्यक्ष या पुस्तकालय कर्मचारी को सूचित करें। जमा करते समय पुस्तक में कोई कमी पाई जाती है तो उसका उत्तरदायित्व सम्बन्धित छात्र-छात्रा का होगा।
छात्र-छात्राओं को केवल उसी विषय की पुस्तकें दी जायेगी जिन विषयों में वे अध्ययन कर रहे हैं।
यदि किसी छात्र-छात्रा का परिचय पत्र युक्त पुस्तकालय कार्ड खो जाता है तो उसकी एक लिखित सूचना पुस्तकालयाध्यक्ष / कार्यालय को दे दें । यदि पुस्तकालयाध्यक्ष / कार्यालय इस तथ्य से सहमत हैं तब एक निश्चित अवधि के पश्चात् दूसरा परिचय पत्र युक्त पुस्तकालय कार्ड निर्धारित फीस जमा करने पर निर्गत किया जायेगा। सामान्यतः सूचना देने के एक माह उपरान्त ही दूसरा कार्ड बनाया जायेगा।
यदि खोये परिचय पत्र युक्त पुस्तकालय कार्ड पर कोई अन्य छात्र- छात्रा पुस्तक जारी करा लेता है तो उसका उत्तरदायित्व सम्बन्धित छात्र-छात्रा पर होगा।
सन्दर्भ ग्रन्थ (शब्द कोश, शोध प्रबंध, अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि) पत्रिकाएँ जनरलस आदि पुस्तकालय के बाहर नहीं ले जाया जा सकता है।
छात्र-छात्राओं का पुस्तक संग्रहालय में प्रवेश वर्जित है।
विशेष परिस्थितियों में प्राचार्य किसी भी छात्र-छात्रा से किसी भी पुस्तक को वापस करने का आदेश दे सकते हैं।
छात्र-छात्राओं को पुस्तकें परीक्षायें आरम्भ होने से पहले ही पुस्तकालय को वापस करनी होगी।
पुस्तकें वापस न करने की स्थिति में परीक्षा में बैठने से वंचित किया जा सकता है।
पुस्तकालय की पुस्तकें खोने, चोरी होने, जलने या फटी पायी जाने की स्थिति में छात्र एवं छात्राओं को पुस्तक का नवीन संस्करण पुस्तकालय में प्रतिस्थापन के लिए जमा करना अनिवार्य होगा।
UGC Shared 10 Links for Online Learning:
https://swayam.gov.in/
http://ugcmoocs.inflibnet.ac.in/ugcmoocs/moocs_courses.php
https://epgp.inflibnet.ac.in/
http://cec.nic.in/
https://swayamprabha.gov.in/
https://www.youtube.com/user/cecedusat
https://ndl.iitkgp.ac.in/
https://shodhganga.inflibnet.ac.in/
https://shodhganga.intlibnet.ac.in/
https://vidwan.inflibnet.ac.in/
National Digital Library of India
https://ndl.iitkgp.ac.in/
National Library of India (Integrated Search Portal for Open Access Educational Resources)
https://nationallibrary.gov.in/home/open_educational_resources#gsc.tab=0
×
Team UPAI - AI Literacy for All
Click to view