• Hon’ble Chancellor

    Dr. Kamal Kumar Jain

    सचिव
    Shri Gandhi Mahavidyalaya

  • Pricipal

    Ravindra Kumar Singh

    प्राचार्य
    Shri Gandhi Mahavidyalaya

Our Inspiration

डॉ कमल कुमार जैन

सचिव

किसी भी राष्ट्र के निर्माण का स्वप्न वहाँ की शिक्षण संस्थाओ में समहित होता है। सभ्य, सुसंस्कृत, चरित्रवान, तथा समाजसेवी नागरिकों से ही राष्ट्र का विकास तथा राष्ट्रीय गरिमा में वृद्धि होती है। महाविद्यालय प्रबंध समिति का प्रयास है की श्री गाँधी महाविद्यालय को नयी शिक्षा नीति के अनुरूप एक सर्वोत्कृष्ट महाविद्यालय के रूप में विकसित करें। मेरी कामना है की श्री गाँधी महाविद्यालय सिधौली सीतापुर से शिक्षित एवं प्रशिक्षित होने वाले विद्यार्थी केवल भारतवर्ष ही नहीं अपितु विश्व के गौरव में भी अभिवृद्धि करें।

Shri Gandhi Mahavidyalaya

प्राचार्य

नई शिक्षा नीति में परिकल्पित है कि उच्च शिक्षण संस्थानों की पाठ्यचर्या और शिक्षाविधि, विद्यार्थियों में मौलिक दायित्वों, वैधानिक मूल्यों, देश के साथ जुड़ाव और वैश्विक जागरूकता उत्पन्न करे। अतएव हमारा महाविद्यालय परिवार नई शिक्षा नीति के अनुकूल अपने विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयासरत है।

About

श्री गांधी महाविद्यालय, सिधौली, सीतापुर में आपका हार्दिक स्वागत है


नवीन सत्र 2025-26 के समस्त प्रवेशार्थियों का श्री गाँधी महाविद्यालय, सिधौली , सीतापुर में हार्दिक स्वागत है। इस महाविद्यालय ने स्थापना अवधि से अद्यतन अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के कारण उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाई है। आप सभी अवगत हैं कि नई शिक्षा नीति 2020 उच्च शिक्षण संस्थानों में सत्र 2021-22 से क्रियान्वित हो चुकी है।
हम कर्मठ और सच्चे छात्रों, शिक्षकों, पूर्व छात्रों और पेशेवरों का एक परिवार हैं जो सफलता पाने के लिए उत्सुक प्रवेशार्थियों की सेवा करने के लिए समर्पित हैं। वर्तमान में श्री गाँधी महाविद्यालय बी. ए., बी. कॉम., एम. ए., बी.एड. आदि के अध्यापन के लिए सफलता का पर्याय बन गया है। संकायों के एक मजबूत और अनुभवी पूल के साथ, संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और दिशानिर्देश प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री गांधी महाविद्यालय नियमित कक्षा, प्रश्नोत्तरी सत्र और समूह चर्चा आयोजित करता है, जो छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यन्त आवश्यक है।