नवीन सत्र 2023-24 के समस्त प्रवेशार्थियों का श्री गांधी महाविद्यालय, सिधौली, सीतापुर में हार्दिक स्वागत है। इस महाविद्यालय ने स्थापना अवधि से अद्यतन अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के कारण उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाई है। आप सभी अवगत हैं
कि नई शिक्षा नीति 2020 उच्च शिक्षण संस्थानों में सत्र 2021-22 से क्रियान्वित हो चुकी है। नई शिक्षा नीति में परिकल्पित है कि उच्च शिक्षण संस्थानों की पाठ्यचर्या और शिक्षाविधि, विद्यार्थियों में मौलिक दायित्वों, वैधानिक मूल्यों, देश के साथ जुड़ाव और वैश्विक जागरूकता उत्पन्न करे। अतएव हमारा महाविद्यालय परिवार नई शिक्षा नीति के अनुकूल अपने विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास हेतु इस तरह से प्रयासरत है
कि वे न केवल इस महाविद्यालय के छात्र छात्रा होने का गर्व कर सकें, अपितु उनके व्यवहार, बुद्धि, ज्ञान, कौशल और जीवन मूल्यों में भारतीय होने का उत्कृष्ट भाव भी जागृत हो सके।
हमारा प्रयास है कि नई शिक्षा नीति की प्रगतिशील परिकल्पना के अनुरूप अपने विद्यार्थियों को इस तरह शिक्षित व प्रशिक्षित कर सके कि उन्हें जीवन के किसी भी क्षेत्र में अनुपयुक्त होने का बोध न हो।
महाविद्यालय के प्रवेशार्थियों , अभिभावकों तथा अन्य महानुभावों के लिए महाविद्यालय बेवसाइट पर प्रकाशित सूचनाएं एवं निर्देश अत्यंत महत्वपूर्ण है। आशा है की नवीन सत्र के विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश के उपरान्त बेवसाइट पर उपलब्ध नियमित सूचनाएं एवं विभिन्न शैक्षणिक सामग्री तथा निःशुल्क पुस्तकालय लिंकेज दैनन्दिन प्रयोग में अत्यन्त उपयोगी सिद्ध होगीं।
शुभकामनाओं सहित।
Prof. Dharmendra Singh
Principal